डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) संचालन परिषद ने ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म-Unacademy को IPL 2020 का पार्टनर बनाए जाने की शनिवार को घोषणा की। IPL के 13वें सीजन की शुरूआत 19 सितंबर से यूएई में होगी। BCCI ने कहा कि Unacademy तीन सीजन तक IPL का साझेदार बना रहेगा।
IPL चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, हम Unacademy को 2020 से 2022 तक IPL के ऑफिशियल पार्टनर के रूप में चुनकर काफी खुश हैं। IPL भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है और हमारा मानना है कि भारतीय एजुकेशन कंपनी के नाते Unacademy दर्शकों की आकांक्षाओं पर काफी पॉजिटिव असर डाल सकती है। खासतौर पर वे लाखों युवा जो अपना करियर संवारने में लगे हैं। Unacademy ने एक बयान में कहा, हम इस पार्टनरशिप से काफी खुश हैं। Unacademy में बड़ा ब्रांड है और इसने भारत में एजुकेशन और लनिर्ंग में अपने इनोवेशन की मदद से तमाम सीमाएं तोड़ दी हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment