header ads

IPL 2020: सुरेश रैना अब IPL-13 में नहीं खेलेंगे, कुछ निजी कारणों के चलते UAE से घर वापस लौटे

डिजिटल डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर सुरेश रैना संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत वापस लौट आए हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए UAE पहुंचे थे, लेकिन कुछ निजी कारणों के चलते वह घर वापस लौट आए हैं और अब टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। इस बात की जानकारी CSK ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है। 

CSK ने ट्वीट कर लिखा- सुरेश रैना निजी कारणों से भारत वापस लौट आए हैं और आईपीएल के इस सीजन के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन प्रदान करेगा। CSK को यह दूसरा झटका लगा है। इससे पहले शुक्रवार को चैन्नई के एक गेंदबाज और 12 स्टाफ मेंबर की को​विड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद CSK का क्वारंटाइन टाइम बढ़ा दिया गया है। चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी। इसके बाद 6 दिन के लिए पूरी टीम को क्वारंटाइन किया गया था। बता दें कि, आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से UAE में होनी है।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL 2020: CSK all-rounder Suresh Raina to miss IPL 2020 due to 'personal reasons'
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget