अबु धाबी, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर लीग के 13वें सीजन में एक मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अय्यर पर यह जुर्माना मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले के लिए लगाया गया है।
आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, अबु धाबी में 29 सितंबर 2020 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2020 मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर जुर्माना लगाया गया है।
बयान के अनुसार, ओवर गति के अपराधों से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध है, इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।
इससे पहले, पिछले हफ्ते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनकी टीम की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हराकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। सनराजइर्स ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ के अर्धशतक की मदद से चार विकेट पर 162 रन बनाए और फिर दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन पर रोक दिया।
- -आईएएनएस
ईजेडए-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment