डिजिटल डेस्क, दुबई। IPL के 13वें सीजन का 12वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दुबई में खेला जाएगा। इस सीजन में राजस्थान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उसने अपने दोनों मैच शारजाह में खेले हैं। दोनों बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाकर मैच जीते। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में इतिहास रचा था। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने 224 रनों का पीछा किया था और आईपीएल के इतिहास में 226 रन बनाते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं केकेआर ने सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है।
हेड-टु-हेड
आईपीएल में राजस्थान और कोलकाता के बीच अब तक 21 मुकाबले खेले गए। राजस्थान और कोलकाता दोनों ने 10-10 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं इस मैदान की बात की जाए तो यहां पर हुए 61 टी-20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 34 बार जीती है। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 26 बार जीत हासिल की है। पहली पारी में टीम का औसत स्कोर 144 रहा है। दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर 122 है। स्लो विकेट होने के कारण आज के मैच में स्पिनर्स को काफी मदद मिल सकती है। ये पिच बल्लेबाजों के लिए भी मददगार मानी जा रही है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
दोनों टीमें :
केकेआर : दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।
राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक माकंर्डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment