डिजिटल डेस्क, मुम्बई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुम्बई सिटी एफसी ने मिडफील्डर चान्सो होराम और नोरेम टोंडोम्बा सिंह के साथ करार करने की शनिवार को घोषणा की। दोनो खिलाड़ी 2024 तक टीम के साथ बने रहेंगे। मुम्बई सिटी ने हालांकि फुटबालरों को 2020-21 सीजन के लिए लोन पर दूसरी टीमों को दे दिया। 18 वर्षीय होराम टीआरएयू एफसी के लिए जबकि नोरेम सिंह आई-लीग की नई टीम सुदेवा एफसी से जुड़ेगे।
होराम ने नेरोका एफसी के लिए आई-लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने मणिपुरी क्लब के लिए 15 मैच खेले हैं। नोरेम सिंह इससे पहले 2019-20 सीजन में ईस्ट बंगाल से जुड़े थे। आईएसएल के सातवें संस्करण की शुरुआत 20 नवम्बर से हो रही है। इस साल कोरोना के कारण लीग गोवा में ही खेली जाएगी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment