header ads

IPL-13: आज डबल हेडर के पहले मैच में मुंबई-दिल्ली में भिड़ंत, DC के पास प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने का मौका

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 9वें डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) का पहला और लीग का 51वां मैच आज मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा। लीग स्टेज में दोनों टीमों का यह 13वां मैच होगा। वहीं दुसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया था। अब दिल्ली यह मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, तो वह 2 अंक हासिल करने मैदान पर उतरेगी। 

मुंबई लीग में हुए अपने पिछले 12 मैचों में से 8 जीती और 4 हारी है। वहीं दिल्ली अपने पिछले 12 मैचों में से 7 जीती है और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई 16 अकों के साथ टॉप पर है। वहीं दिल्ली 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। बता दें कि, दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 25 मैच खेले गए हैं। जिसमें से मुंबई ने 13 जीते हैं। जबकि दिल्ली 12 मैच जीतने में सफल रही है। 

टीमें :

मुंबई इंडियंस (MI) : कीरन पोलार्ड (कप्तान), रोहित शर्मा, आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13 MI VS DC 51st Match, Delhi vs Mumbai, Mumbai Indians vs Delhi Capitals, Kieron Pollard, Shreyas Iyer, Live Updates
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget