डिजिटल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का 32वां मैच आज मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने बीच सीजन में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उनकी जगह लीग में अब इयोन मोर्गन कोलकाता की कप्तानी करते दिखाई देंगे। KKR ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता ने इस सीजन में अब तक अपने पिछले 7 मैचों में से 4 जीते हैं और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता 8 अंकों के चौथे नंबर पर है।
"DK and Eoin have worked brilliantly together during this tournament and although Eoin takes over as captain, this is effectively a role swap," says CEO and MD @VenkyMysore #IPL2020 #KKR https://t.co/6dwX45FNg5
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 16, 2020
KKR ने ट्वीट कर लिखा, कार्तिक और इयोन ने इस टूर्नामेंट के दौरान एक साथ शानदार ढंग से काम किया है। हालांकि अब आगे लीग में इयोन टीम की कप्तानी करेंगे। कार्तिक ने KKR मैनेजमेंट को सूचित किया है कि, वह अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस करना और टीम के लिए अधिक योगदान देना चाहते हैं। इसलिए वह टीम की कप्तानी इयोन मोर्गन को सौंप रहे हैं।
KKR के CEO वेंकी मैसूर ने कहा कि, हम भाग्यशाली हैं की हमें कार्तिक जैसा कप्तान मिला, जिन्होंने हमेशा टीम को पहले रखा है। किसी भी कप्तान के लिए इस तरह का फैसला लेने के लिए बहुत साहस चाहिए होता। हम सभी उनके इस फैसले से हैरान हैं। लेकिन हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं। हम भाग्यशाली भी हैं कि 2019 विश्व कप विजेता इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन अब आगे सीजन में KKR की कप्तानी करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि यह बदलाव टीम के लिए अच्छा होगा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment