header ads

IPL-13: डबल हेडर के दूसरे मैच में आज राजस्थान-कोलकाता में भिड़ंत, दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला

डिजिटल डेस्क, शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 10वें डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) का दूसरा और लीग का 54वां मैच आज राजस्थान रॉयलस (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। लीग स्टेज में दोनों टीमों का यह 14वां और आखिरी मैच होगा। वहीं दुसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में कोलाता ने राजस्थान को 37 रन से हराया था। अब दोनों टीमों यह मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेंगी। दोनों में से हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। 

बता दें कि, राजस्थान और कोलकाता अपने पिछले 13-13 मैचों में से 6-6 जीती हैं और 7-7 मैचों में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो कोलकाता 12 अकों के साथ 6वें नंबर पर है। वहीं कोलकाता भी इतने ही अंकों के साथ 7वें नंबर पर मौजूद है। 

हेड-टु-हेड
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 22 मैच खेले गए हैं। जिसमें से कोलकाता ने 11 जीते हैं। जबकि राजस्थान 10 मैच जीतने में सफल रही है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो, राजस्थान ने यहां अब तक 6 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे सिर्फ 1 जीत मिली है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कोलकाता के अब तक यहां 3 मैच हुए हैं। जिसमें से उसने 1 जीता और 2 मैचों में उसे हार मिली है। 

टीमें :

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्र रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।

राजस्थान रॉयलस (RR) : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक माकंर्डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन।


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
IPL-13 RR VS KXIP 54th Match, Kolkata vs Rajasthan, Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders, Eoin Morgan, Steven Smith, Live Updates
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget