डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 43 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 307 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशैन और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर मौजूद हैं।
स्टीव स्मिथ 104 रन की शतकीय पारी खेलकर हाद्रिक पंड्या की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपने वनडे करीयर का 11वां शतक लगाया। वहीं स्मिथ का इस सीरीज का यह लगातार दूसरा शतक है। पहले वनडे मैच में उन्होंने 105 रन की शतकीय पारी खेली थी।
कप्तान एरॉन फिंच 60 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए। फिंच ने वनडे करियर की 28वीं फिफ्टी लगाई। वहीं सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर रन आउट हुए। वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 23वां अर्धशतक जड़ा।
इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मार्कस स्टोइनिस चोटिल हैं, इसलिए मोइजेज हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
टीमें :
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशैन, मोइजेज हेनरिक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल,श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मैच में भारत को 66 रन से मात देकर बढ़त हासिल की थी। अब ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतकर सीरीज अपने कब्जे में करना चाहेगी। वहीं टीम इंडिया मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने के लिए मैदान पर उतरी है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक 21 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे सिर्फ 5 मैचों में ही सफलता मिली है। 15 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मैच बेनतीजा रहा। बतौर कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 में 11 मैच जीते हैं। वहीं, फिंच को 13 में से सिर्फ 6 मैचों में ही जीत हासिल हुई है।
हेड-टु-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 141 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 52 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया 79 मैच जीतने में सफल रही है। जबकि 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के घर में दोनों टीमों के बीच के रिकॉर्ड की बात करें तो, यहां भी टीम इंडिया पिछे है। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच अब तक 52 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 13 जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया 37 मैच जीती है। जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।
.
Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS