डिजिटल डेस्क, गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में रविवार को यहां वॉस्को डि गामा के तिलक मैदान पर ओडिशा एफसी जब जमशेदपुर एफसी से भिड़ेगी, तो दोनों टीमों के पास इस मैच से सीजन में पहली बार तीन अंक लेने को मौका होगा। दोनों टीमों को इस सीजन में अपने-अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में दोनों टीमें अपने-अपने नए कोच और नए खिलाड़ियों के साथ उतर रही है।
ओडिशा को अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद एफसी के हाथों 0-1 से हार मिली थी जब उसके पूर्व खिलाड़ी एरिडेन सांटाना ने उनके खिलाफ ही गोल दागा था। वहीं, ओवेन कॉयले की जमशेदपुर एफसी को चेन्नइयन एफसी के हाथों 1-2 से हार मुंह देखना पड़ा था। दोनों टीमें अब इस मुकाबले के महत्व को अच्छी तरह से जानती है।
ओडिशा एफसी को उनका कमजोर डिफेंस सता होगा, जिसने उसे पिछले सीजन में भी परेशान किया था। हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद उनके कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर ने कहा था कि पिच के चारों ओर रणनीतिक समस्याएं थीं जिन्हें उन्होंने पहचान लिया है और अब वे इसका हल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, रणनीतिक संतुलन गलत थी। अंत में हम बहुत अलग हो गए। हम फॉरवर्ड को गेंद नहीं दे सके। हमें गेंद पर थोड़ा और काम करने की जरूरत है। जमशेदपुर के पास नेरिजुस वाल्किस और जैकीचंद सिंह है और इसका मतलब है कि मैच में ओडिशा को अपना डिफेंस मजबूत करना होगा।
बॉक्टर ने कहा, हम बेहतर नियंत्रण के साथ डिफेंड कर सकते हैं। मुझे डिफेंड में सुधार करना होगा, लेकिन इतने संक्षिप्त परिणाम के बाद यह अचानक नहीं होने वाला है। जमशेदपुर के कोच कॉयले को पिछले मैच में तीन अंक के साथ साथ अपने डिफेंडर पीटर हार्टले और नरेंद्र गहलोत को भी खोना पड़ा था क्योंकि ये दोनों चोटिल हो गए थे। दोनों का इस मैच में खेलना तय नहीं है जबकि डेविड गेरांडे भी नहीं खेल पाएंगे। लेकिन उनका मानना है कि जमशेदपुर बेहतर होगा और वे आगे बढ़ेंगे।
कॉयले ने कहा, जमशेदपुर की नई टीम प्रभावशाली है। पिछले साल की तुलना में करीब पूरी टीम नई है, लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि हम बेहतर होंगे और आगे बढ़ेंगे। कड़ी मेहनत से हम और सुधार करेंगे। उन्होंने कहा, हम खेल को बेहतर ढंग से शुरू करने की कोशिश करेंगे और इसे नियंत्रित करेंगे। हम उस बहुमूल्य तीन अंक को लेना चाहेंगे और मैच जीतना चाहेंगे क्योंकि ये तीन अंक आपको लीग में पांच या छह स्थानों पर पहुंचा सकता है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment