header ads

28 साल पहले इस क्रिकेटर ने तोड़ा था गावस्कर का ये रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने थे दुनिया के पहले बल्लेबाज 

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  28 साल पहले 1993 में क्राइस्टचर्च क्रिकेट स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 25 फरवरी से टेस्ट मैच खेला गया था। मैच के दूसरे दिन 26 फरवरी 1993 में आस्ट्रेलिया के कप्तान एलेन बॉर्डर (Allan Border) ने दोपहर 1 बजकर 51 मिनट पर जैसे ही दीपक पटेल की गेंद पर चौका मारा वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने भारत के सुनील गावस्कर के 10,122 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

इस मैच में एलेन बॉर्डर ने 88 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 485 रन पहुंचाया। हालांकि, न्यूजीलैंड इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाया और उनकी पहली पारी 182 रन और दूसरी पारी 243 रन पर सिमट गई। इस तरह आस्ट्रेलिया ने यह मैच एक पारी और 60 रन से जीत लिया। इस मैच में आस्ट्रेलिया की तरफ से शेन वार्न ने सात विकेट लिए। 

बॉर्डर ने 1994 में 11,174 रनों के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया और इसके बाद 2005 में ब्रायन लारा ने उनका यह रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बॉर्डर का पूरा नाम एलन रॉबर्ट बॉर्डर है। बॉर्डर ने आस्ट्रेलिया की तरफ से 156 टेस्ट और 273 वन-डे मैच खेले हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1979 में टेस्ट डेब्यू किया था। 

बॉर्डर दुनिया के सबसे सम्मानित कप्तानों में शुमार हैं। उनके नाम से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सम्मान दिए जाते हैं। बॉर्डर के दौर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के चोटी पर पहुंचने के सफर की शुरुआत मानी जाती है। वही बॉर्डर जिनके नाम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी खेली जाती है।

सबसे ज्यादा टेस्ट (156), सबसे ज्यादा टेस्ट रन (11174), सबसे ज्यादा कैच (156), लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट (153) और कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट (93), ये सब एलन बॉर्डर के नाम था। बॉर्डर की कप्तानी में खेले गए 93 टेस्ट मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 32 जीते, 22 हारे, 28 मुकाबले ड्रॉ रहे। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
on this day Allan Border became the top scorer in Test history
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget