header ads

ICC Test Ranking: रोहित शर्मा ने टेस्ट में करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की, अश्विन टॉप 3 में पहुंचे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईसीसी रैंकिंग में टॉप 3 में पहुंच गए हैं। वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 8वीं रैंकिंग हासिल की है। अहमदाबाद टेस्ट में रोहित ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला है। अक्षर पटेल को 30 स्थान का फायदा हुआ और वे भी करियर बेस्ट 38वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। जबकि, चेतेश्वर पुजारा को 2 पायदान, अजिंक्य रहाणे को एक और ऋषभ पंत को 3 स्थान का नुकसान हुआ है।

खबर में खास

  • रोहित शर्मा 6 पायदान की छलांग लगाकर टेस्ट में करियर की सर्वश्रेष्ठ 8वीं रैंकिंग पर पहुंच गए।
  • रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 3 मैच में 59.20 की औसत से 296 रन बनाए।
  • बल्लेबाजों की रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को नुकसान।
  • पुजारा 8वें से 10वें पायदान पर लुढ़क गए। 
  • रहाणे 12वें से 13वें और पंत 11वें से 14वें स्थान पर लुढ़के।
  • न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 919 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज।
  • गेंदबाजों की रैंकिंग में अश्विन 4 स्थान की छलांग के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए।
  • मोटेरा टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले अक्षर ने 30 स्थान की छलांग लगाकर 38वां रैंक हासिल किया।
  • अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए हैं।
  • अक्षर 18 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर।
  • टेस्ट में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारत के 2 खिलाड़ी हैं। 
  • अश्विन 5वें और रविंद्र जडेजा नंबर-2 पर काबिज।
  •  वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 407 पॉइंट्स के साथ टॉप पर। 
  • इंग्लैंड के स्टोक्स तीसरे नंबर पर।
  • टीमों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड और भारत दोनों के 118-118 पॉइंट्स।
  • न्यूजीलैंड दशमलव कुछ अंकों से भारत से आगे, इसलिए टॉप पर। 
  • ऑस्ट्रेलिया 113 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर। 

Image 

Image



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ravichandran Ashwin Breaks Into Top Three, Rohit Sharma Attains Career-Best Spot
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget