डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। IPL 2021 सीजन के 22वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली टीम 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी। यह बेंगलुरु की दिल्ली के खिलाफ पिछले 5 मैच में पहली जीत है।
हेटमायर ने IPL में दूसरी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 23 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले हर्षल पटेल ने दिल्ली को 2 झटके दिए। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस और पृथ्वी शॉ को एबी डिविलियर्स के हाथों कराया। स्टोइनिस 17 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पंत के साथ 45 रन की पार्टनरशिप की।
IPL में पृथ्वी शॉ के 1000 रन पूरे
शॉ 18 बॉल पर 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने IPL में 1000 रन पूरे किए। 8 रन बनाते ही वे ऐसा करने वाले लीग के 77वें खिलाड़ी बन गए। शॉ ने अब तक 44 मैच में 1013 रन बनाए हैं। हर्षल के अलावा काइल जेमिसन और मोहम्मद सिराज ने भी 1-1 विकेट लिया।
धवन और स्मिथ कुछ खास नहीं कर सके
शिखर धवन 7 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेमिसन ने युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराया। जबकि, स्टीव स्मिथ 5 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सिराज ने डिविलियर्स के हाथों कैच कराया।
सैंडस्टॉर्म की वजह से कुछ देर के लिए रोका गया मैच
इससे पहले इनिंग्स ब्रेक के दौरान मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। डिविलियर्स की आंधी के बाद सैंडस्टॉर्म की वजह से मैच को करीब 10 मिनट रोकना पड़ा।
बेंगलुरु के लिए डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेली
डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ पारी खेली। वे 42 बॉल पर 75 रन बनाकर नॉटआउट रहे। डिविलियर्स ने IPL में 40वीं फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की बराबरी की। डिविलियर्स लीग में 5 हजार रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बने। उनसे पहले विराट, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित और डेविड वॉर्नर ऐसा कर चुके हैं। डिविलियर्स ने सबसे कम बॉल (3288) पर 5 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अब तक 175 मैच में 5053 रन बनाए हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment