डिजिटल डेस्क। टीम इंडिया को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव को हार्ट अटैक आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 61 साल के कपिल देव को शुक्रवार को सीने में दर्द के बाद दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हार्ट में ब्लॉकेज के कारण उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। डॉक्टर्स ने बताया कि, कपिल देव की हालत स्थिर है और वे अब खतरे से बाहर हैं। कपिल देव लंबे समय से डायबिटीज से संबंधित स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं।
वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मदनलाल ने ट्वीट कर लिखा कि, जब कपिल देव को कुछ दिक्कत महसूस हुई, तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वह अब डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और जल्द ही वो घर वापस आएंगे। हम सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
Please join me in sending prayers, strength and good wishes to Kapil and Romi Dev for his speedy recovery. Kapil was taken to the hospital in time as he complained of uneasiness. As per the doctors the procedure has been successful and he will be home soon. @vikrantgupta73
— Madan Lal (@MadanLal1983) October 23, 2020
To those who have called to inquire your prayers and wishes are conveyed to the family and received with gratitude . Good health and strength kaps .@aajtak @therealkapildev @vijaylokapally @
— Madan Lal (@MadanLal1983) October 23, 2020
कपिल देव को हार्ट अटैक आने की खबर के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी और उनके फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हर्षा भोगले और आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ की है।
Let’s send a billion wishes and prayers to @therealkapildev. Get well soon, Paji.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 23, 2020
Wishing the big-hearted, mighty Kapil Dev a speedy recovery. So much more to do.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 23, 2020
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment