header ads

पुरुष आई-लीग के मैचों में महिला हो सकती हैं रेफरी : एआईएफएफ निदेशक

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के निदेशक (रेफरी) रविशंकर जे ने कहा है कि महिला रेफरियों को उन फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा, जो पुरुषों के लिए बने हैं और हो सकता है कि वह हीरो आई-लीग के पुरुषों के मैच में भी रेफरी की भूमिका में नजर आएं।

रविशंकर ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि महिला रेफरी भी पुरुषों के फिटनेस टेस्ट को पार करने में सफल रहें और हीरो आई-लीग के मैचों में रेफरी की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार रहें। उन्हें इस चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि यह शारीरिक रूप के अलावा मानसिक तौर पर भी मुश्किल रहेगा। मुझे भरोसा है कि उनमें हमारी उम्मीदों को पूरा करनी काबिलियत है।

इस समय कुल आठ रेफरी और 10 सहायक रैफरी भारत की तरफ से फीफा के इलिट पैनल में हैं।

रविशंकर ने कहा कि हाल के दिनों में भारत की महिला रेफरियों ने अपने भीतर गजब का सुधार किया है।

उन्होंने एआईएफएफ टीवी से बात करते हुए कहा, हमारी महिला रेफरियों ने शानदार काम किया है। रंजिता को एशिया की शीर्ष महिला रेफरियों में गिना जाता है। हीरो महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) के आने से उन्हें ज्यादा मौके मिल रहे हैं। कनिका को लेकर मैं आश्वस्त हूं कि वह अच्छा काम करेंगी और जल्दी से अपने अंदर सुधार करेंगी।

एकेयू/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Men can be women referees in I-League matches: AIFF Director
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget