डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद शनिवार को लंबे अरसे बाद ट्रेनिंग की। टीम गुरुवार को यहां आ गई थी। शुक्रवार का दिन उसने सिडनी ओलम्पिक पार्क होटल में बिताया। टीम इस समय सिडनी ओलम्पिक पार्क के पुलमैन होटल में क्वारंटीन है। न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने भारतीय टीम को क्वारंटीन में रहते हुए ट्रेनिंग करने की इजाजत दी है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को जिम और रनिंग की।
बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर पर ऋषभ पंत की एक फोटो ट्वीट की है जो साइकीलिंग कर रहे हैं। वहीं वरुण च्रकवर्ती के स्थान पर टीम में शामिल किए गए टी. नटराजन डम्बल्स के साथ देखे जा सकते हैं। टेस्ट टीम का हिस्सा चेतेश्वर पुजारा भी वर्क आउट करते हुए देखे जा सकते हैं।
Two days off the plane and #TeamIndia had their first outdoor session today. A bit of to get the body moving! #AUSIND pic.twitter.com/GQkvCU6m15
— BCCI (@BCCI) November 14, 2020
बीसीसीआई ने ट्विटर पर खिलाड़ियों के आउटडोर अभ्यास और जिम सत्र की तस्वीरें डाली। स्पिनर कुलदीप यादव, तेज गेंदबाज उमेश यादव, हरफनमौला रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और चेतेश्वर पुजारा अभ्यास करते देखे गए। तस्वीरों में तेज गेंदबाज टी. नटराजन और दीपक चाहर भी नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम इस समय 14 दिन के पृथकवास पर है और पहली कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, विमान में से उतरने के दो दिन बाद, भारतीय टीम ने आज पहली बार बाहर अभ्यास किया। शरीर को चलाने के लिए थोड़ी बहुत रनिंग। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी चाइनामैन कुलदीप यादव के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की। चहल ने ट्वीट किया, अपने भाई कुलदीप के पास वापस। और राष्ट्रीय टीम के साथ भी वापसी। चहल टी-20 और वनडे दोनों टीमों का हिस्सा हैं जबकि कुलदीप वनडे टीम में ही जगह बना पाए हैं।
भारतीय टीम 69 दिन के आस्ट्रेलियाई दौरे पर है। वह यहां तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment